10 कोरोना मरीज और हुए स्वस्थ, संख्या हूई 81--जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

10 कोरोना मरीज और हुए स्वस्थ, संख्या हूई 81--जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 

=============================
महराजगंज, 19 जून / जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल  कुमार ने बताया कि  आज 10 कोरोना मरीज उपचारित होकर और  डिस्चार्ज किये गये हैं। स्वस्थ होने वालों में तीन फरेंदा, एक परतावल, एक मिठौरा, एक कैंपियरगंज, एक घुघुली, एक धानी, एक बृजमनगंज तथा एक नेपाल के निवासी है। इस प्रकार अब तक उपचारित होकर  डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या  81 हो गई है  ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.