राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के तहत स्वय सहायता समूह की बैठक करते जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के तहत स्वय सहायता समूह की बैठक करते जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार


तहसील  ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 

=============================
जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के मीटिंग हाल में जनपद में दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वंय सहायता समूह गठन और गठित समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी । बर्मी कम्पोस्ट की स्वंय सहायता समूहों को जनपद के 12 ब्लाकों को दो जोन में बांटा गया है जिसमें इंटेंसिव विकास में 7 ब्लाक सदर,परतावल,लक्ष्मीपुर,फरेन्दा,बृजमनगंज,पनियरा व मिठौरा तथा नाँन इंटेंसिव में धानी,घुघली,निचलौल,सिसवा एव नौतनवा है । जनपद  में 22 स्वंय सहायता समूहो द्वारा बर्मी कम्पोस्ट बनाने में अग्रणी /अच्छी प्रगति की है ।
    जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार ने सभी ब्लाकों के ए डी ओ आई एल बी को निर्देश दिया कि जनपद में स्वंय सहायता समूहों की गठन अगले माह तक 200 स्वंय सहायता समूहों को गठित करने का लक्ष्य दिया तथा गठन पश्चात पूरी प्रक्रिया को पूरा कराये,और सभी स्वंय समूहों की पन्द्रह दिन में ब्लाकवार बैठक कर आने वाली उनकी समस्याओं का निस्तारण करायें । जिलाधिकारी ने कहा कि अगले माह तक गठित स्वंय सहायता समूहों को गोसदन मधलिया से केचुवा की आपूर्ति की जाय । उन्होने बैठक में उपस्थित स्वंय सहायता समूहों से कहा कि आप समूह गठन कर बेहतर  कार्य करें इससे स्वंय सहित परिवार की आर्थिक उन्नति,समाज में इज्जत बढेगी,भविष्य में आने वाली पीढियां भी खुशहाल होगी । समूह में अधिकारी पवन अग्रवाल,पी डी राजकरन पाल, सहित अभिषेक स्वंय सहायता समूह कटका,सपना स्वंय सहायता समूह बजहा अहिरौली निचलौल,माँ दुर्गा बचगंगा , मनोरमा बनटागियां, बृजमनगंज,लक्ष्मी परतावल की स्वंय सहायता समूह की महिलायें व नागेन्द्र पाण्डेय तथा ब्लाक कर्मचारी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.