जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें- जिलाधिकारीडा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें- जिलाधिकारीडा0 उज्जवल कुमार


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 

==============================
  जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव हेतु शासन/ प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सभी अनुपालन करें। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि वह आवश्यकतानुसार ही  घर से बाहर निकले और जब बाहर निकले तो मास्क/ गमछा/ दुपट्टा  से भली प्रकार अपने मुंह नाक को  ढककर ही निकले। सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए 2 गज की दूरी बनाए रखें। एक स्थान पर 5 से अधिक लोग ना इकट्ठा हो। सरकारी / गैर सरकारी संस्थान/ प्रतिष्ठान  कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु  जारी दिशा-निर्देशों का  अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस, प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों को इस बात पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थान पर अधिक लोग इकट्ठा ना होने पाए, मनरेगा व अन्य माध्यमों से प्रवासी श्रमिकों व अन्य जरूरऊतमंदों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराये जाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए।  जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


लॉकडाउन के पूर्व की ही भांति खुलेंगे दुकाने / प्रतिष्ठान-- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार 

तहसील  ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल ने बताया कि जिले की समस्त दुकाने /प्रतिष्ठान लॉकडाउन के पूर्व जैसे खुलती थी वैसे ही खुलेंगे पर दुकानों/ प्रतिष्ठान स्वामियों को शासन /प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः  पालन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.