योगी सरकार ने NPR पर लगाई रोक ,अगले आदेश तक रोका गया काम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

योगी सरकार ने NPR पर लगाई रोक ,अगले आदेश तक रोका गया काम


 तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
=============================
कोरोना संक्रमण की वजह से योगी सरकार ने एनपीआर प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है, राज्य के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को एनपीआर पर रोक का आदेश जारी किया है, सरकारी आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर 2021 के पहले चरण के लिए चल रहे काम को रोक दिया गया है, इस बाबत सभी जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को आदेश की कॉपी भेज दी गई है, आदेश के मुताबिक अग्रिम आदेश तक यूपी में एनपीआर की प्रक्रिया से जुड़े सभी काम स्थगित रहेंगे,
नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर न सिर्फ यूपी बल्कि पूरे देश में राजनीतिक जंग की एक बड़ी वजह बनी हुई है, विपक्ष समेत कई मुस्लिम संगठन एनपीआर का लगातार विरोध कर रहे हैं,
सरकार के मुताबिक एनपीआर का उद्देश्य देश के सभी निवासियों के व्यक्तिगत ब्योरे हासिल करना है, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में देश के सभी 'सामान्य निवासियों' का विवरण शामिल किया जाएगा, चाहे वे नागरिक हों या गैर नागरिक, इस रजिस्टर में व्यक्ति का नाम, परिवार के मुखिया से उसका संबंध, सामान्य निवास का वर्तमान पता, वर्तमान पते पर रहने की अवधि, स्थायी निवास जैसी जानकारी इक्टठा की जाएगी,
बता दें कि यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, शुक्रवार को हापुड़ में 10, मेरठ में नौ, प्रयागराज में 7 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद यूपी में संक्रमितों की संख्या 4057 हो गई है, प्रदेश के सभी 75 जिले अब कोरोना की जद में आ चुके हैं, इसके अलावा पूरे प्रदेश में 159 नए मरीज सामने आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.