मांगों को लेकर कोटेदारों ने किया प्रदर्शन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मांगों को लेकर कोटेदारों ने किया प्रदर्शन


जिला प्रभारी राजीव शर्मा  की रिपोर्ट

तहसील क्षेत्र के कोटेदारों ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर ई-पास मशीन को जमा कर अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर पत्रक सौंपा। प्रदर्शन कर रहे कोटेदारों को उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे ने दूरभाष पर जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी से वार्ता के उपरांत मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद कोटेदार ईपास मशीन से राशन वितरण के लिए तैयार हुए। कोटेदारों द्वारा सौंपे गए पत्रक में कहा गया है कि अप्रैल माह से वितरण किए गए मुफ्त अंत्योदय व मनरेगा के कार्डधारकों के पैसे को तत्काल खाते में भेजे जाने की मांग के साथ ही कोरोना महामारी के दौरान ई-पास मशीन से वितरण न कराकर रजिस्टर से राशन वितरण करने, कोटेदारों के विरूद्ध फर्जी शिकायतों पर परेशान नहीं करने, प्रशासनिक कर्मचारियों की भांति ही कोरोना महामारी को देखते हुए कोटेदारों का 50 लाख का बीमा करने तथा गोदाम से राशन तौल कर उठान कराए जाने की मांग किया। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद, देवनरायन यादव, मृत्यंजय, शिवकुमार, भरत गुप्ता, सुबाष यादव, हरीन्द्रनाथ, सोफियान आदि लोग मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.