MAHARAJGANJ BREAKING: पुरंदरपुर व कोल्हुई थाने का हाट स्पाट सील गांव हुआ मुक्त,सिर्फ पनियरा थाना का गांव रतनपुरवा रहेगा हाटस्पाट सील-डीएम महराजगंज डा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

MAHARAJGANJ BREAKING: पुरंदरपुर व कोल्हुई थाने का हाट स्पाट सील गांव हुआ मुक्त,सिर्फ पनियरा थाना का गांव रतनपुरवा रहेगा हाटस्पाट सील-डीएम महराजगंज डा0 उज्जवल कुमार


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
महराजगंज जनपद के कोल्हुई व पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गांव में 6 कोरोना पाजटीव का रिर्पोट मिलने के बाद सील कर दिया गया था। लेकिन स्थिति सामान्य मिलने से जिलाधिकारी ने आज हाटस्पाट सील से इन गांव को मुख्यत कर दिया है।अब सिर्फ जनपद के पनियरा थाना का गांव रतनपुरवा ही हाटस्पाट सील है।
 जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि जनपद मे अब केवल एक ही हॉटस्पॉट ग्राम रतन पुरवा थाना पनियरा  ही रहेगा, शेष सभी हॉटस्पॉट समाप्त कर दिए गए ।  ज्ञात हो की 6 कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के कारण जनपद के अंतर्गत ग्राम बड़हरा इंद्रदत्त,  कम्हरिया   बुजुर्ग  थाना- कोल्हुई एवं ग्राम बिशनपुर कुर्थिया, बिशनपुर फुलवरिया,  पुरंदरपुर,  को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था । परंतु सामान्य स्थिति होने के कारण अब उन चारों क्षेत्रों को हॉटस्पॉट से मुक्त कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.