लॉकडाउन से कोल्हुई में फंसे शाहजहांपुर व लखीमपुर खीरी के फेरी वालों को प्रशासन ने उन्हें भेजा घर
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
=======================
रोजी रोटी के लिए शाहजहांपुर व लखीमपुर खीरी से महराजगंज के कोल्हुई में फेरी लगाने वालों को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दिया है। लॉक डाउन में क्वॉरंटीन की अवधि पूरा करने वाले फेरीवालों को जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व व पुलिस महकमा ने बस से उनको उनके घर भेज दिया।
कोल्हुई के पशु अस्पताल में क्वॉरंटीन थे 89 फेरीवाले
लॉक डाउन के पहले शाहजहांपुर व लखीमपुर खीरी के 89 फेरीवाले जीवन यापन के लिए कोल्हुई क्षेत्र में आए थे। गांव गांव वह फेरी लगाकर सामान बेचते थे। लॉक डाउन में वह फंस गए थे। कोल्हुई पुलिस उनको पशु अस्पताल में क्वॉरंटीन की थी।
प्रशासन ने कराया था भोजन का इंतजाम
लॉक डाउन में फंसे फेरीवाले भूखा ना रहें इसलिए जिला प्रशासन मे उनके ठहरने व भोजन का इंतजाम किया था। एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल के निर्देश पर राजस्व व कोल्हुई पुलिस ने सभी 89 फेरीवालों को उनके जनपद भेज दिया। कोल्हुई थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया कि फेरी वाले गांव गांव घूम सामान बेचते थे। लॉकडाउन के चलते वह फंस गये थे। मंगलवार को एडीएम के आदेश पर उन्हें बस से उनके गृह जनपद भेज दिया गया। इस मौके पर राजस्व विभाग के आशीष सिंह भी मौजूद रहे।
Post a Comment