MAHARAJGANJ BREAKING NEWS: LOCK DOWN:4.0- पुलिस महकमा में हुआ भारी फेरबदल, जाने कौन कहा गया पूरा रिपोर्ट
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।।
महराजगंज जनपद के पुलिस महकमें में भारी फेर बदल किये जाने की चर्चा आम होते ही लोगो मे कौतूहल देखा गया। इस लॉक डाउन में भारी संख्या में पुलिस प्रभारियों का अदलाबदली का खेल सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन 4.0 में अचानक जिले के शहर कोतवाल समेत घुघुली, कोठीभार, फरेन्दा, चौक, निचलौल, परसामलिक, ठूठीबारी, बृजमनगंज, नौतनवा, सोनौली के थानेदारों के तबादले के साथ कुल 12 चौकी इंचार्ज समेत 2 सब इंस्पेक्टर का तबादला हुआ है।
Post a Comment