महाराजगंज में फिर एक साथ 6 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, टोटल एक्टिव केस 32 पहुंचे
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
जनपद महाराजगंज में एक बार फिर से 6 कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि जिससे जनपद में हड़कंप मच गई है। 25 मई की आई जांच रिपोर्ट में 6 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है वही आज दोपहर में आई जांच रिपोर्ट में दो कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं 22 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की रिपोर्ट में 6 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में से एक व्यक्ति कटहरा महाराजगंज का है तथा चार व्यक्ति ग्राम मिश्रौलिया मिठौरा महाराजगंज के रहने वाले हैं एक व्यक्ति पर परसौनी बुजुर्ग घुघुली का रहने वाला है सभी व्यक्ति दिल्ली से अपने जिले में वापस लौटे थे।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि 22 मई को कोरोना जांच के लिए नमूने भेजे गए थे। 25 मई की आई जांच रिपोर्ट में 6 व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। पांचो व्यक्ति दिल्ली से आए हुए थे सभी व्यक्तियो को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेज दिया गया है। जनपद में अब करोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 32 हो गई हैं।
Post a Comment