BREAKING NEWS: महराजगंज में फिर मिले कोरोना के दो पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या दस हुई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BREAKING NEWS: महराजगंज में फिर मिले कोरोना के दो पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या दस हुई


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
महराजगंज जिले में पिछले तीन दिन से कोरोना के लगातार केस मिल रहे हैं। रविवार को भी कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि 15 मई को 55 लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा गया था। इसमें से दो का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। एक संक्रमित सदर क्षेत्र के कांध गांव व दूसरा परतावल क्षेत्र के महुअवा महुई गांव का है। इन दो संक्रमितों के चलते अब जिले में एक्टिव केस की संख्या दस हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.