कोल्हुई पुलिस ने उठाया सख्त कदम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोल्हुई पुलिस ने उठाया सख्त कदम


बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
========================
कोल्हुई थानाध्यक्ष ने अपील कर लोगों से कहा कि  कोल्हुई थाना अंतर्गत जितने भी गाँव हैं आप लोगों के गाँव में या गाँव के आस पास गांव में कोई भी व्यक्ति दूसरे शहरों से आये हों और
होम कोवरन्टीन होने के बाद गांव में घूम रहा हो तो आप लोग तुरंत अपने मोबाइल में उनका फ़ोटो या वीडियो बना कर कोल्हुई थानाध्यक्ष को सूचित करें / आप को बता दें कि कुछ
लोग होम कोवरन्टीन होने की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं  होम कोवरन्टीन होने के बाद पूरे गाँव से लेकर शहर तक घूम रहे हैं ।
ऐसे लोगों से कोल्हुई पुलिस अब सख्ती से निपटेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.