रामनिवास विश्वकर्मा की सऊदी अरब में इलाज के दौरान मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
फाइल फोटो: मृतक रामनिवास विश्वकर्मा |
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
========================
कोतवाली थाना क्षेत्र के ठूठीबारी के ग्राम तुरकहिया उर्फ माधव नगर निवासी रामनिवास विश्वकर्मा पुत्र राम प्रसाद 45 वर्ष की कल शुक्रवार को दिन में 10 बजे विदेश सऊदी अरब के उलेजा शहर में मौत हो गई जिसकी जानकारी होने पर उसके घर में कोहराम मच गया और पत्नी गुड्डी देवी 40 का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । पूरे गाँव में शोक छा गया है । मिली जानकारी के अनुसार मृतक राम निवास वहाँ एक हस्पताल में पिछले 5 वर्ष से फर्नीचर का काम करता था और दो साल पहले वह अपने घर आया था फिर चला गया ।बताया जाता है कि करीब एक माह से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तथा गले में कुछ परेशानी थी जिसका इलाज भी वह करा रहा था परन्तु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।मृतक राम निवास अपने पीछे पत्नी गुड्डी , दो लड़के मिथुन 17 , करण 15, दो लड़कियां प्रियंका 25 शादी शुदा , प्रीति 20 वर्ष अविवाहित छोड़ गया है। लॉक डाउन के बीच हवाई सेवा बंद होने से उसका शव आना भी संभव नहीं । ग्राम प्रधान कृष्ण गोपाल ने शासन प्रशासन से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है ।
Post a Comment