ताला तोड़कर प्राथमिक विद्यालय में चोरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ताला तोड़कर प्राथमिक विद्यालय में चोरी


महराजगंज जिले के पनियरा ब्लॉक के अन्तर्गत कुआंचाप गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय कुआंचाप(कोइलहवा)के प्रधानाध्यापक रघुवर कुमार मद्धेशिया ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दिया।प्रधानाध्यापक ने पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा है कि विद्यालय में कार्यरत रसोइया के पति राजेश ने हमें फोन पर सूचना दिया कि रसोईघर का घर का ताला टूटा पड़ा है।जिसमें रखा गैस सिलेंडर, चूल्हा, भगौना,कढाई,पल्टा,आदि समान गायब हैं।चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के रसोईघर में चोरी की तहरीर मिली है।जिसका जांच पड़ताल  कर उचित कार्यवाही की जायेगी

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.