महाराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक बार फिर फूटा कोरोना बम, ग्रामसभा सोनचिरैया में एक व लौकही में दो संक्रमित पाए गए जिससे क्षेत्र में मची है अफरा तफरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महाराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक बार फिर फूटा कोरोना बम, ग्रामसभा सोनचिरैया में एक व लौकही में दो संक्रमित पाए गए जिससे क्षेत्र में मची है अफरा तफरी


  बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
=============================
    उपजिलाधिकारी फरेन्दा व पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा मौके पर पहुँच कर  स्थिति का जायजा लिया गया और संक्रमित युवकों के घर व आस पास के घरों को एवं प्राथमिक विद्यालय जहाँ पर संक्रमित दो दिन तक क्वारेंटाइन थे उनको  सेनेटाइज कराया गया और सम्पूर्ण गांव में जगह जगह बैरियर लगा कर प्रशासन द्वारा गांव को सील किया गया।
     ग्राम प्रधान सोनचिरैया द्वारा बताया गया दिनाँक 6 मई को  संजीव पुत्र रामभरोस, संजय पुत्र रामभरोस व एक अन्य मुम्बई से साईकल से गांव पहुचे थे सूचना मिलते ही तत्काल तीनो लोगों को स्कूल में ही क्वारेनटाइन कराया गया लेकिन दो दिन बाद एक को बुखार आया उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की मदद से महाराजगंज जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ पर आज तेरह दिन बाद संजीव पुत्र रामभरोस कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.