पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मार पीट दोनों पक्षों पर मारपीट का केस दर्ज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मार पीट दोनों पक्षों पर मारपीट का केस दर्ज


🔗 188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत भी हुई कार्यवाई 

लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर/महराजगंज     
============================
 पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के धुसवा कला में बीते  सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मुहम्मद उमर ने थाने पर दिए तहरीर में लिखा है कि हमारे घर पर आकर हमें व हमारे चाचा मोइनुद्दीन, चाचा इस्माइल व दादी को गालियां देते हुए लाठी डण्डा व कुल्हाड़ी को  लेकर घर में घुस कर मारने पीटने लगे जिससे हमें काफी चोटें आई हैं।मुहम्मद उमर ने बताया व तहरीर में लिखा है कि सिराजुददीन इत्यादि हम सबको मारने की धमकी दे रहे हैं ।  मुहम्मद उमर के दिए तहरीर पर  सोहेल,साहिल,कलामुददीन,निजामुद्दीन, सरफुददीन व मैनुददीन के खिलाफ 147,148,323,504,506,452,188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मुहम्मद का कहना है कि एक दूसरे की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मार पीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.