समूह द्वारा तैयार मास्क की आपूर्ति पुलिस विभाग को की गई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

समूह द्वारा तैयार मास्क की आपूर्ति पुलिस विभाग को की गई


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
=============================
   जिले के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए मास्क की आपूर्ति पुलिस विभाग को की गई । यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जिले में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर तैयार किया जा रहा है । तैयार  मास्क  एवं सैनिटाइजर की आपूर्ति विभिन्न विभागों में की जा रही है। इसमें जहां एक और महिला समूहों को आर्थिक मदद मिल रही है, वहीं सैनिटाइजर एवं मास्क की कमी भी जनपद में नहीं होने पा रही है । उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के 10 हजार मास्क के आर्डर के क्रम में समूह द्वारा 2500 मास्क की आपूर्ति ₹10 प्रति  मास्क के हिसाब से की गई । इसके क्रम में पुलिस विभाग द्वारा ₹25000 समूह के खाते में प्रेषित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.