क्षेत्रीय सहकारी समित लिमिटेड बर्डपुर मे एंटी लारवा दवा छिड़काव व सेनेटाजर किया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

क्षेत्रीय सहकारी समित लिमिटेड बर्डपुर मे एंटी लारवा दवा छिड़काव व सेनेटाजर किया गया


ए. के. शुक्ला बर्डपुर सिद्धार्थनगर 

विकास खण्ड बर्डपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 12 मे क्षेत्रीय सहकारी समित लिमिटेड  बर्डपुर मे कोरोना वायरस को देखते हुए बचाव के लिए सचिव राम उजागिर शुक्ल द्वारा एंटी लारवा दवा का छिड़काव किया गया है।सचिव द्वारा गोदाम के हर कमरो को सेनेटाजर किया गया है,और आगे भी एंटी लारवा दवा का छिड़काव व सेनेटाजर होता रहेगा।बर्डपुर नंबर 12 ग्राम सभा मे तैनात ग्राम स्वच्छता ग्रही को साथ लेकर गोदाम व गोदाम के बाहरी हिस्से को सेनेटाजर किया गया है ।गेंहू खरीद का सीजन चल रहा है,गांवो से गेंहू तौल कराने आए किसान भाईयो को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए,बीमारी भी न फैलने पाए। सचिव राम उजागिर शुक्ल ने कहा कि जनता की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहते है।आप किसान भाई सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे,अपने घर जाऐ  परिवार के लोगो को भी बताए व अपने आस-पास के घर भी  जाकर इस बीमारी से बचाव हेतु एक -एक बिन्दु पर जागरूकता फैलाने का काम हर एक नागरिक का है ।आदमी खासता है तो उससे दूरी बनाए व मास्क पहने,साबुन से हाथ धोने,साफ-सफाई पर ध्यान देने के लिए हर किसान भाईयो को तौल के समय बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.