कोविड 19 को रोकने के लिए एंटी लारवा दवा के छिड़काव मे भी दिखी कमीशन खोरी
ए. के. शुक्ला बर्डपुर सिद्धार्थनगर
ककरहवा- बर्डपुर विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूड़ा मे कोरोना वायरस के बचाव के लिए ग्राम सचिव अंकित शुक्ला व प्रधानपति सुबाष द्वारा बूड़ा ग्राम सभा मे व डिहवा टोले पर एंटी लारवा दवा का छिड़काव किया गया है।गांव के अतुल का कहना है कि लगभग 31 घरो मे मात्र 3 लीटर मे ही पूरा करा दिया गया है।
प्रधानपति व सेक्रेटरी द्वारा हर घर को सेनेटाजर करने का दावा किया जा रहा है।लेकिन ग्राम सभा के अधिकारी सोसल डिस्टेंसिंग के पालन की धज्जिया उड़ाते हुए फोटो मे दिख रहे है। वही गांवो मे तैनात ग्राम स्वच्छता ग्रही सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गांव मे एंटी लारवा दवा का छिड़काव कर रहे है।
बूड़ा ग्राम सभा मे तैनात ग्राम स्वच्छता ग्रही को साथ लेकर गांवो मे बीमारी मे न फैले इस लिए बूड़ा मे कुछ घरो को छोड़ -छोड कर सेनेटाजर किया गया है ।गांव के प्रेममिलन का कहना है कि कुछ घरो को छोड़कर आगे के घरो को सेनेटाजर किया गया साथ मे सेक्रेटरी व प्रधान प्रति घुमते हुए पूरे गांव को 3 टंकी मे घरो के साथ नालियो को भी सेनेटाजर कर कोरम पूरा कर दिया गया है। साथ मे टोला -डिहवा के प्रत्येक घर को 3 लीटर मे ही सेनेटाजर कर दिया गया है।स्वच्छता ग्रही कहना कि सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहते है।लोगो के घर घर जाकर स्वच्छता के साथ साफ -साफ सफ़ाई के प्रेरित भी करते है इस बीमारी से बचाव के लिए जब गांव स्वच्छ रहेगा तभी बीमारी दूर भागेगा ।
Post a Comment