हॉटस्पॉट में लॉक डाउन बेअसर, कहीं पुलिस की सुस्ती पड़ न जाए भारी
बहदुरी बाजार, बृजमनगंज,फुलमनहा /महराजगंज
=============================
जनपद महराजगंज बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलमनहाँ टोला भगतपुरवां में बने हॉटस्पॉट में सख्ती का कोई खास असर नही दिख रहा । बीते 24 मई को गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव को हॉटस्पॉट बनाया गया है। रास्तों पर उपजिलाधिकारी फरेन्दा क्षेत्राधिकारी फरेन्दा व पुलिस प्रशासन की देख रेख में बैरीकेडिंग कर सील कर दिया गया था।लेकिन यहाँ तो सुबह शाम लोगों की आवाजाही जारी है । गांव के लोग बिना रोक टोक के चौराहे व बाजारों में पहुंच कर खरीदारी कर रहे हैं। दूसरे गांव में जाकर कार्य भी कर रहे हैं। पुलिस की बैरीकेडिंग शोपीस बनकर रह गई है।मौके पर अगर देखा जाय तो पुलिसवाले ड्यूटी तक नहीं कर रहे हैं। गांव में क्वारंटाइन के लिए रखे गए प्रवासी अवधि पूरा किए ही बेरोकटोक क्षेत्र में घूम रहे।अभी दो दिन पूर्व नोडल अधिकारी का क्षेत्र में दौरा होने पर दिखावा कर वाहवाही लूट ली गई और जिले के उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई सब ठीक ठाक है जबकि ऐसा कुछ भी नही है।इसकी शिकायत भी लोगो द्वारा प्रशासन को दिया गया लेकिन सब हवा हवाई साबित हो रहा है।
Post a Comment