चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर की टीम रूपए समेत चार जुआरियों को दबोचा , एक जुआरी फरार -जुआ अधिनियम का केस दर्ज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर की टीम रूपए समेत चार जुआरियों को दबोचा , एक जुआरी फरार -जुआ अधिनियम का केस दर्ज



पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर 
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान  की रिपोर्ट
=============================
महराजगंज जनपद के ब्लॉक लक्ष्मीपुर एकमा में लोग जहां सोशल डिस्टेसिंग बनाते हुए अपने-अपने घरों में कैद है। वहीं जुआरी लॉकडाउन का उल्लंघन कर जुआ खेलने में मस्त थे। इन जुआरियों को कोरोना वायरस का भी भय नहीं है। पुलिस ने जुआ खेलते चार जुआरियों को दबोच लिया एक जुआरी भागने में सफल हो गया है।
चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर के एकमा गाँव मे जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर श्रवण वर्मा, विश्वनाथ, सेराज अहमद, व कसन खान, के मालफड़ पर रखे 1820 रुपये एवं नगदी 1230 रुपए के साथ जुआ खेलते चार आरोपी को दबोच लिया है। जब कि 5 वां जुआरी लबी सिंह भागने में सफल हो गए हैं। पुलिस ने पांचों पर  मुकदमा सं० 116/20 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाई की है। लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव, कांस्टेबल मृत्युंजय तिवारी, संदीप यादव, विकास यादव, जुआ खेलते पकड़ लिया।
इस सम्बंध में पुरंदरपुर कोतवाल शाह मुहम्मद का कहना है। कि जुआ खेलते चार जुवारियों को पकड़ा गया है। एक जुआरी फरार हो गया है । गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.