असहाय पीड़ित से पहले किया हंसी मजाक फिर मारपीट कर दिया असहाय को निर्वस्त्र व घायल-पीड़ित ने तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
🔔 असहाय पीड़ित के द्वारा कार्यवाई के लिए दिए गए शिकायत पत्र
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
====================
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गाँव कोट कमहरिया निवासी पट्टू साहनी ने पुरंदरपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 27 मई दिन बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे गांव के उत्तर में मनरेगा योजना के तहत चकरोड पर काम चल रहा था। पीड़ित पट्टू साहनी साइकिल से वापस अपने घर आ रहा था। तभी कोट कमहरिया गांव के निवासी जब्बार पुत्र जाकिर अली, अब्बास पुत्र जाकिर अली, साधू पुत्र मुल्ला उर्फ अमीन, टिर्री पुत्र अमीन, चार युवक हम से हँसी मजाक करते हुए धूल फेकने लगे पट्टू साहनी के बार-बार मना करने पर भी गालियां देते हुए मारने लगे। मेरा साइकिल व कुदाल तोड़ दिया।एवं पानी चलाने वाला नरचा को काट दिए। और मेरा कपड़ा भी फाड़ दिए। मुझे निवस्त्र होकर घर आना पड़ा।
इस सम्बंध में पुरंदरपुर थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर होगी कार्रवाई।दोषी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Post a Comment