कोरोना पाजिटिव के सम्पर्क में आने का पता चलने पर ग्रामीणों ने बन्द किया रास्ता - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना पाजिटिव के सम्पर्क में आने का पता चलने पर ग्रामीणों ने बन्द किया रास्ता


गोरखपुर

महराजगंज जिले  के रतनपुरवा निवासी कॅरोना पॉजिटिव रमई से संपर्क में आने वाले उसके जीजा व दोस्त  व दोस्त के परिवार वालो के  क्वाराटाइन करने की खबर से  सरहरी क्षेत्र के ग्रामसभा ठाकुरपुर नंबर 2   के अगल-बगल गांव में दहशत व्याप्त हो गया है ।अगल बगल के गांव के ग्रामीण अपने गांव के चारों तरफ रास्तों पर बॉस बल्ली लगाकर कर रास्ते को अवरुद्ध कर रहे है।
सरहरी क्षेत्र के शीतलपुर व नंदापार के ग्रामीण कोरोना के संक्रमण के भय से कोई बाहरी व्यक्ति अंदर न आ पाए इसके लिए गाव में आने वाले मार्गो को  गाव के युवाओं ने बॉस बल्ली लगाकर  बंद कर दिया।
शीतलपुर गांव के युवा सतीश साहनी,नरेंद्र महेंद्र,परमात्मा,राजमन,मनोज,नितीन ,गणेश आदि ने बताया की कोरोना वायरस का संक्रमण चारो तरफ बढ़ता जा रहा।इसलिए कोई बाहरी अनजान व्यक्ति गाव में न आ सके इसलिए हमलोगों ने गाव को सुरक्षित रखने के लिए गाव में आने वाले रास्तो को बंद कर दिया है।जिससे गाव सुरक्षित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.