डीएम व एसपी पहुंचे सोनौली,क्वारंटीन किए गए लोगों का जाना हाल
प्रथम 24 न्यूज़
सोनौली महराजगंज।
भारत व नेपाल में हुए लॉक डाउन के कारण देश के विभिन्न्न राज्यों से आए सैकड़ों लोगों को नेपाल बॉर्डर के सनौली में क्वारंटीन किया गया है शनिवार की दोपहर डीएम महराजगंज उज्जवल कुमार एवं एसपी महराजगंज रोहित सिंह सजवान तथा सीडीओ महराजगंज पवन अग्रवाल मौके पर पहुंचकर क्वारंटीन किए गए लोगों का हाल जाना बताया जा रहा है कि सभी लोग सोनौली रोडवेज बस स्टैंड के खुले बरामदे में क्वारंटीन किए गए थे जिन्हें देखकर डीएम ने तत्काल मातहतों को निर्देश दिया कि इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाकर क्वारंटीन कराया जाए।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार तथा एसपी रोहित सिंह सजवान सहित अधिकारियों ने नेपाल सरकार के अधिकारियों से वार्ता कर भारत में कोरेंटिन का समय पूरा कर चुके नेपाली नागरिकों व श्रमिको को नेपाल ले जाने के लिए बातचीत किया गया किंतु कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला इस दौरान क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साब एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह सोनौली कोतवाली थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह सनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार व अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment