कल से खुलेंगी गोरखपुर की प्रमुख साहब गंज मण्डी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कल से खुलेंगी गोरखपुर की प्रमुख साहब गंज मण्डी


👉 डिसटेंसिग का हो पालन

गोरखपुर प्रभारी गिरिजा शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट
=============================
गोरखपुर की प्रमुख खाद्यान मंडी साहबगंज में दुकानें खोलने का फैसला किया गया है। विभिन्न व्यापारी संगठनों की ओर से तैयार प्रस्ताव पर प्रशासन ने मुहर लगा दी है।
बुधवार से यहां दुकानें सुबह सात बजे से 11 बजे तक खुलेंगी और बाहर से आए माल को उतरवाने का समय दोपहर बाद एक बजे से शाम छह बजे तक होगा। उन्हीं दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें ई पास जारी हुए हैं।
चैंबर ऑफ ट्रेडर्स साहबगंज, गोरखपुर किराना कमेटी, युवा बिस्किट मर्चेंट, जनरल मर्चेंट व थोक मार्केट साहबगंज की ओर से संयुक्त रूप से दुकानों के खुलने के समय को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया था। इसे जिला प्रशासन को सौंपा गया था, सोमवार को मंजूरी मिल गई है।
चैंबर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से माल डिलीवरी के लिए जो पास जारी किए गए हैं, केवल उन्हीं की दुकानें खुलेेंगी। अब थोक गल्ला, घी, तेल, किराना, बिस्किट, जनरल मर्चेंट की दुकानें 13 मई से नए समय से खुलेंगी। व्यापारियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया है कि उनकी ओर से फिजिकल डिस्टेंसिंग सहित सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.