सुरेन्द्र चौरसिया ने नेटूवा बस्ती में राशन वितरण किया
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
फरेंदा मंगलवार को युवा नेता एवं भावी प्रधान पद के प्रत्याशी सुरेन्द्र चौरसिया ने फरेंदा विकास खण्ड के गोपलापुर शाह में मौजूद एक दर्जन से अधिक नेटुवा बस्ती के गरीब लोगो में राशन वितरण किया और उनकी समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण का आश्वासन दिया साथ ही बस्ती के लोगो को स्वछता एवं साफ सफाई के बारे में जानकारी भी दिया और कोरॉना 19 से लडने हेतु आवश्यक उपायों को बताया राशन यादव , आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment