सुरेन्द्र चौरसिया ने नेटूवा बस्ती में राशन वितरण किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सुरेन्द्र चौरसिया ने नेटूवा बस्ती में राशन वितरण किया


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट

फरेंदा मंगलवार को युवा नेता एवं भावी प्रधान पद के प्रत्याशी सुरेन्द्र चौरसिया  ने फरेंदा विकास खण्ड के गोपलापुर शाह में मौजूद एक दर्जन से अधिक नेटुवा बस्ती के गरीब लोगो में राशन वितरण किया और उनकी समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण का आश्वासन दिया साथ ही बस्ती के लोगो को स्वछता एवं साफ सफाई के बारे में जानकारी भी दिया और कोरॉना 19 से लडने हेतु आवश्यक उपायों को बताया राशन यादव , आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.