ईदगाह में पसरा सन्नाटा घरों पर पढी गई ईद की नमाज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ईदगाह में पसरा सन्नाटा घरों पर पढी गई ईद की नमाज


📡  सोशल डिस्टेंसिंग , सौहार्द व सादगी  के साथ मनाई गई ईद

पुरंदरपुर,लक्ष्मीपुर,मोहनापुर /महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
पुरंदरपुर  थाना क्षेत्र के ग्राम सभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज अपने अपने घरों पर अदा की गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ईदगाह में सन्नाटा पसरा रहा करोना संक्रमण की वजह से मुस्लिम समाज के लोग इस बार ईद के मौके पर डिसटेंसिंग के साथ ईद की नमाज पढ़ी । वहीं कुछ लोग फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को ईद की बधाई दी। मदरसा दारुलवलूमू  फैजे मुहम्मद हथियागढ के प्रिंसिपल मौलाना मुहम्मद मोहीउद्दीन काशमी  ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार ईद सादगी के साथ मनाई गई अल्लाह ताला से हम सब की यही दुआ है कि कोरोना का प्रकोप हमारे देश से खत्म हो फिर से पहले जैसी अमन चमन कायम हो और  प्रवासियों का इस बार ईद के मौके पर विशेष ख्याल रखा जाएगा। मौलाना मुहम्मद तैयब काशमी ने बताया कि इस बार ईद के मौके पर एक दूसरे से गले नहीं मिलेंगे ना ही हाथ मिलाकर ईद का मुबारकबाद देंगे मौलाना वजहुल ने बताया कि ईद पर हम सबका सब्र का इजहार कर कोरोना से निजात की दुआ मांगेंगे यही हमारा लक्ष्य है। अल्लाह ताला का शुक्र अदा करते हुए जरूरतमंदों की मदद करना तथा इस मौके पर कोरोना से बचाव की विधियों का पालन करते हुए हम सभी मुस्लिम भाइयों को सतर्क रहना है। सब कुछ देखते हुए इस बार ईद का पर्व क्षेत्रों में फीकी रही। लोगों ने इस मौके पर प्रशासन की बातों का अमल करते हुए सादगी व भाईचारे से ईद मनाई । इस मौके पर थाना प्रभारी शाह मुहम्मद अपने हमराहियों चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव, सब इंस्पेक्टर जे बी सिंह बघेल, सब इंस्पेक्टर रोहित अपने अपने क्षेत्र में पुलिस कर्मियों  के साथ  पूरे क्षेत्र में चौकस रहे। थाना प्रभारी शाह मुहम्मद ने बताया कि पूरे क्षेत्र में अमन व अमान के साथ ईदुल फित्र  का त्यौहार संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.