मऊ जनपद में सरायलखनसि क्षेत्र के अहिलाद गांव में मिला तीसरा करोना ना पॉजिटिव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मऊ जनपद में सरायलखनसि क्षेत्र के अहिलाद गांव में मिला तीसरा करोना ना पॉजिटिव


 राजीव शर्मा मऊ ब्यूरो की रिपोर्ट
मऊ जनपद के सरायलखनसि थाना  क्षेत्र के अहिलाद गांव में एक युवक 2 दिन पहले दिल्ली से आया था , जो दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल मे कुछ दिन पूर्व उसकी तबीयत खराब होने से  वह अपनी जांच कराया था और जांच कराने के बाद एक निजी एंबुलेंस के द्वारा अपने जनपद मऊ आ गया था और आज उसकी जांच की जैसे ही मोबाइल में मैसेज  आया मैसेज में करोना पॉजिटिव  लिखा देख उसने खुद ही जिला अस्पताल में जाकर इसकी जानकारी देकर वह भर्ती हो गया और जैसे ही यह खबर जिला अधिकारी को मिली तुरंत मौके पर आला अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी जी पहुंच गए।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री सतीश सिंह जी ने बताया कि पूरे अस्पताल को सैनिटाइजर किया जा रहा है और साथ में वही एक वर्ड बाय को  भी क्वारन्टीन  किया गया है जो कि उस युवक के साथ एंबुलेंस से मऊ जनपद पहुंचा था।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.