प्रधान प्रतिनिधि व राजस्वकर्मियों को दौड़ाने वाले तीन आरोपियों पर पुरंदरपुर पुलिस दर्ज किया केस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्रधान प्रतिनिधि व राजस्वकर्मियों को दौड़ाने वाले तीन आरोपियों पर पुरंदरपुर पुलिस दर्ज किया केस

👉 चकमार्ग का सीमांकन कराने गए प्रधान प्रतिनिधि समेत हल्का लेखपाल को दौड़ाने का मामला

पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट 

 पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रधान प्रतिनिधि व राजस्व कर्मी गाँव के चकमार्ग का सीमांकन करने के लिए गए थे कि चकमार्ग पर अवैध कब्जादारों  ने प्रधान समेत राजस्व कर्मी को मारने के लिए दौड़ा लिए किसी तरह से भाग करके अपनी जान को बचाया उक्त चकमार्ग पर मनरेगा योजना से मिट्टी का भराई होना है। जिसके सम्बंध में प्रधान संघ अध्यक्ष समेत प्रधान प्रतिनिधि ने उपजिलाधिकारी फरेंदा से मिलकर दबंगों पर कार्यवाई के लिए मांग किया था।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहनी के प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी व ग्राम पंचायत में नियुक्त हल्का लेखपाल अवधेश कुमार भारती व राजस्व निरीक्षक जयराम आदि ग्राम पंचायत के टोला नोखई जोत में बुधवार को दिन में मनरेगा योजना से मिट्टी का कार्य होने वाले चकमार्ग का सीमांकन करने के लिए गए थे। चकमार्ग के कब्जेदार आक्रोशित होकर प्रधान प्रतिनिधि समेत राजस्व कर्मियों को मारने के लिए दौड़ा लिया था। जिसके सम्बंध में प्रधान प्रतिनिधि समेत फरेंदा ब्लॉक संघ के अध्यक्ष सूर्यमन यादव समेत दर्जन भर प्रधान बुधवार को दिन में उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश कुमार जयसवाल को शिकायत पत्र देकर दबंगों पर कार्यवाई की मांग किया था ।जिस पर उप जिलाधिकारी के द्वारा थाना प्रभारी पुरंदरपुर को निर्देश दिये गये थे जांच कर उचित कार्रवाई करें ।थाना प्रभारी पुरंदरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि जांच कर प्रधान प्रतिनिधि को गाली देने व मारने के लिए दौड़ाने वाले तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.