सिंहपुर थरौली में पोखरे का अस्तित्व खत्म कर रहे भूमाफिया -- नहीं मान रहे राजस्व कार्मिक समेत पंचायत की वात-उपजिलाधिकारी से न्याय कि गुहार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सिंहपुर थरौली में पोखरे का अस्तित्व खत्म कर रहे भूमाफिया -- नहीं मान रहे राजस्व कार्मिक समेत पंचायत की वात-उपजिलाधिकारी से न्याय कि गुहार


👉 पोखरे में पानी गिराने के लिए पच्चीस वर्षों से बना है
👉 हरिजन बस्ती समेत गांव के लोगों का गिरता है पानी 

पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट 
=====================
भारत सरकार से लेकर प्रदेश सरकार नहर, तालाब,पोखरा का खुदाई कराने के लिए प्रत्येक वर्ष ग्राम पंचायतों में योजना के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए का बजट दिया जा रहा है कि जिससे स्थानीय संयंत्र पर जल संचयन व्यवस्था काएम रहे । 

लेकिन सारे व्यवस्था पर भूमाफिया पानी फेर कर पोखरा का ही अस्तित्व खत्म कर दें रहे हैं ।इतना ही नहीं अगर गांव के प्रधान,लेखपाल,व नागरिक पंचायत  मना कर रहे हैं तो देख लेने की बात भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा है ।जिसका नजारा नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर ब्लाक के गांव सिंहपुर थरौली के टोला थरौली में दिखाई दे रहा है ।यहां पर भूमाफियाओं के द्वारा  पोखरे को पाटकर अस्तित्व ही खत्म कर देने का होड़ लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.