बृजमनगंज समाज सेवी शशिकांत जायसवाल ने रोजा रख देश की सुख शांति के लिए माँगी दुआ
बहदुरीबाजार /बृजमनगंज/महराजगंज
=======================
भारत मे हर धर्म सम्प्रदाय के लोग रहते हैं सभी के धर्मों का आदर है व सम्मान भी है ।कोई धर्म, मजहब छोटा बडा नहीं होता।किसी गाने की लाईन हैं —मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना——-यह भी कहा गया है हिन्दू मुस्लिम सिँख ईसाई आपस मे सब भाई.भाई।आज इस वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया परेशान व तबाह है इससे बचने व बचाने को लेकर समाज सेवी शशिकांत जायसवाल ने चल रहे रमजान के पवित्र माह के अंतिम रोजा रख देश की सलामती की दुआ मांगी हैं।उन्होंने कहा कि सभी को अल्लाह व भगवान का इबादत करना चाहिए अगर हम लोगों से जो भूल चूक हुआ हो उसे मांफी माँगना चाहिए समाज सेवी ने बताया कि इस वर्ष हम अपना पहला रोजा रखें हैं।इन्होंने बताया कि रोजा रखने से अल्लाह का शबाब मिलता है और रोजा रखने वाले उनके परिवार पर अल्लाह की रहमत बरसती है।देश की सलामती के लिए हमने रोजा रखा है और इस वैश्विक महामारी को बचाव को लेकर अल्लाह से दुआ मांगी है।ताकि यह संकट हम लोगों के बीच से चला जाय और हम लोग फिर से अपने प्रगति की ओर आगे बढ़ सके। उन्होंने यह भी बताया कि अपने और अपने परिवार के बचाव को लेकर लाकडाउन का पालन करें।अनावश्यक घर से न निकले जब भी जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले क्योंकि
बचाव ही इस महामारी का असली दवा व उपाय है।
Post a Comment