होम कोरेंटाइन का अनुपालन न करने पर आठ प्रवासी पर केस दर्ज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

होम कोरेंटाइन का अनुपालन न करने पर आठ प्रवासी पर केस दर्ज


 लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर, महराजगंज

 पुरंदरपुर थाना के थाना प्रभारी शाह मोहम्मद ने बताया कि समरधीरा गांव में 8 प्रवासी को होम कोरेंटाइन में रहने के लिए निर्देश था । कोरोना के दृष्टिगत बचाव के लिए । लेकिन यह लोग  होम कोरेंटाइन का पालन नहीं कर थे । सूचना मिलने पर जांच कर आठ प्रवासी पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किया गया है।
थाना प्रभारी  पुरंदरपुर शाह मोहम्मद ने यह भी अपील किया है कि प्रवासी होम कोरेंटाइन का पालन करें जिससे परिवार समेत गांव व जिला के नागरिक कोरोना से बचाव कर सके ।अगर किसी प्रवासी के द्वारा होम कोरेंटाइन का अनुपालन नहीं किया तो सूचना मिलते ही सुसंगत धाराओं में कार्रवाई होगा।

1 टिप्पणी:

  1. Eh sirf dikhawa hai har gaoun ka hal hai ki parwasi majdur sab ke sath ghul mil kar dukano aur chourahun par ghum rahe hai sarkar ka is ke liye kuye intezam nahi hai jo ki desh ke hit me nahi hai

    जवाब देंहटाएं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.