भाजपा मंडल महामंत्री सोनू शर्मा की अगुवाई में डॉक्टर ए पी सिंह की टीम द्वारा भातकोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया गया निरीक्षण
जिला प्रभारी राजीव शर्मा की रिपोर्ट
आज मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद ब्लाक क्षेत्र के भातकोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा मंडल महामंत्री सोनू शर्मा की अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ ए०पी०सिंह व उनकी टीम नंदकिशोर (फार्मासिस्ट), शैलेंद्र मिश्रा ,संगीता यादव (स्टाफ नर्स) की टीम ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भातकोल का निरीक्षण किया, और अस्पताल के व्यवस्था को देखा, और करोना से बचने के सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर *ए० पी ०सिंह*ने नियमों को बताया और सभी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया ,कोरोना के सारे लक्षणों को बताया, और उनसे बचने के उपायों को बताया।
तत्पश्चात तकरीबन 150 लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग की और थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान जिन लोगों का हालत नाजुक दिखा, उन्हें होम क्रोन्टाइन होने का तुरंत निर्देश दिया।
और बोले कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आप को हो तो तुरंत या तो उनको फोन करें, या 108 हेल्पलाइन नम्बर पे कॉल करें।वहां पर मौजूद लोगों में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री सोनू शर्मा डॉ मनोज यादव मंडल उपाध्यक्ष संदीप राय मंडल मंत्री राजेश सिसोदिया इसरार अहमद धर्मपाल चौहान राम नारायण राम राजू अंसारी मनोज राय अखिलेश सोनकर ओपी चौहान धर्मेंद्र चौहान व अजय मंडल मंत्री आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment