बृजमनगंज हरैय्या मौलाही में डंठल जलाने से बगीचे में लगी आग जलकर खाक
बृजमनगंज,बहदुरी बाजार से सुबास यादव व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के हरैय्या मौलाही में सुबाष राय के द्वारा खेत मे डण्ठल फूंकने से मोलहु राय के लगे बगीचे में आग पकड़ लिया जिस में आम सागौन व केला के पेड़ सहित कुल 100 पेड जल गये। उन्होंने बताया कि हर बार कोई न कोई डंठल फूँक देता है हमारा नुकसान कर देता है अब तक चार बार हमारा बगीचा जल चुका है। लेकिन इस बार सुभाष राय के डंठल फूंकने की वजह से हमारा काफी नुकसान हुआ गाँव के लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। हम इस घटना की शिकायत बृजमनगंज थाने में दे दिये हैं ताकि उनके ऊपर कठोर कार्यवाही हो सके।
Post a Comment