सामाजिक कार्यों में तत्पर दिखे युवा नेता विजय मद्धेशिया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सामाजिक कार्यों में तत्पर दिखे युवा नेता विजय मद्धेशिया


भगवानपुर-नौतनवा
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
ग्रामसभा बड़हरा के प्राथमिक विद्यालय बड़हरा मे प्रदेश से बाहर से पैदल चलकर पहुचे अपने गाँव के लोगो का युवा नेता पूर्व प्रधान विजय मद्धेशिया ने विद्यालय पर पहुच कर उनका हालचाल जाना और उनको जरुरत मन्द सामग्री जैसे अंडरवियर बनियान गमछा साबुन सर्फ़ पेस्ट ब्रश बिस्कुट नमकीन मच्छर धूप तेल शैम्पू हैण्ड सैनी टाइ जर देकर उनको आस्वस्त किया कि आपको जरूरत की हर सामाग्री उपलब्ध कराया जाएगा और आपका हरसंभव मदद किया जाएगा।

 इस मौके पर दिलीप यादव राजकुमार प्रजापति रामप्रकाश तिवारी सिंटू तिवारी पिन्टू तिवारी डॉ प्रभात वर्मा परसुराम रामकेश ओमप्रकाश पासवान एवं आदि ग्रामवासी मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.