कमिश्नर, डीएम, डीआईजी व एसपी ने किया फरेन्दा तहसील सभागार में बैठक
🔔 दिये अधिकारियों को कोरोना के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
गुरुवार को महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील के सभागार में मंण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर एवं डी०आई०जी० राजेश डी मोदक व पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह साजवान ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ एक बैठक कर गांव में हुए होम क्वॉरेटाइन टाइम लोगों की जाने हाल जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त किए और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मंडलायुक्त द्वारा ग्यारह - ग्यारह लाख रुपए का दो चेक पुलवामा हमले में शहीद पंकज त्रिपाठी के परिजनों को दिया गया । उसके बाद अधिकारियों का काफिला ग्राम मथुरा नगर के टोला परशुराम पुर के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंच कर निगरानी समिति का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । अधिकारियों ने उक्त गांव में होम क्वारिंटिन हुए दो परिवार राजेश व महेश के घर जाकर उन्हें जरूरी हिदायत दिया निरीक्षण में उनके साथ ज़िला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए०के०श्रीवास्तव सी०ओ० अशोक कुमार मिश्र थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह पूर्ति निरीक्षक प्रदीप पांडे सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे ।
Post a Comment