बिना किसी भय और डर के दो कोरोना योद्धाओं ने अप्रवासी मजदूरों की सेवा में डटे रहे
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
कोविड 19 डियूटी हेतु जनपद स्तर पर बने स्क्रीनिंग सेंटर सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज आनंद नगर में लगातार अप्रवासी मजदूरों की जांच एवं नियंत्रण में लगाए गए कर्मचारियों में जहां एक तरफ संक्रमण होने के भय से तमाम कर्मचारी कोई न कोई बहाना बना मेडिकल,व अन्य सिफारिश लगाकर अपनी ड्यूटी कटवा ले रहे हैं वही प्रा. वि.सेमरा डाडी के प्र0अ0 सुशील शाही जी व प्राथमिक विद्यालय गोपलापुर के प्रधानाध्यापक भीमसेन गौतम जी ने इस ड्यूटी को बिना किसी भय के लगातार ड्यूटी कर अप्रवासी मजदूरों की तकलीफों को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं यही नहीं वह प्रतिदिन 10 से 11 घंटे
डियूटी भी कर रहे हैं ड्यूटी हेतु बनाए गए सिडयूल को भी तोड़ कर लगातार ड्यूटी करने का नया रिकॉर्ड बनाया है।
सुशील शाही और भीमसेन गौतम के जज्बे को देखकर उनकी अप्रवासी मजदूरों के प्रति झलकती सहानुभूति उनके कार्यों मे दिखाई देती है । हमने जब जैयपुरिया इंटर कॉलेज में उक्त दोनों शिक्षकों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि हम लोग ड्यूटी करने नहीं बल्कि अप्रवासी मजदूरों की सेवा और उनकी तकलीफों को कम करने के लिए लगातार योगदान दे रहे हैं। देखा जाए तो सच्चे कोरोना वारियर्स के रूप में इनका योगदान बेहद ही सराहनीय एवं अनुकरणीय है।
Post a Comment