लावारिश बाइक जयपुरिया इंटर कालेज के सामने 3 दिन से खड़ी मिली, बाइक को कोतवाल ने लिया कब्जे में
👉 फरेंदा कस्बे के अशोक नगर मुहल्ले का है मामला
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
शनिवार को कोतवाल फरेंदा अखिलेश कुमार सिंह ने फरेंदा कस्बे के सेठ आनंद राम जयपुरिया इंटर कालेज के सामने अशोक नगर में विगत तीन दिनों से बाइक नं एम एच 05 एम 7539 नं की लावारिश हालत में खड़ी मोटर साइकिल की सूचना कस्बे के लोगों ने कोतवाली पुलिस फरेंदा को दी।
जिसमें कोतवाल फरेंदा अखिलेश कुमार सिंह ने पुलिस कांस्टेबल को घटना स्थल पर भेजकर अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
इस संबंध में कोतवाल फरेंदा अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कस्बे के लोगों की सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया जिसमें गाड़ी खड़ी मिली जिसमें गाड़ी को कब्जे में पुलिस ने ले लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
Post a Comment