वैश्विक महामारी में आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर के ब्यापारी सप्ताहिक बंदी के दिन भी खोल रहे प्रतिष्ठान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वैश्विक महामारी में आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर के ब्यापारी सप्ताहिक बंदी के दिन भी खोल रहे प्रतिष्ठान


🤺 आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर अध्यक्ष समेत विभागीय अधिकारी मौन क्यो ?   

तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खानकी रिपोर्ट 
===========================
 महराजगंज जनपद के आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर जब देश में वैश्विक महामारी का प्रकोप नहीं था तो उचित दर के विक्रेता समेत व्यावसायिक प्रतिष्ठान के मालिक सप्ताह में पड़ने वाले प्रत्येक रविवार को दिन में बंद रखते थे। लेकिन जनपद में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जब भारत सरकार से लेकर प्रदेश सरकार ने लाक डाउन कर दिया । जिससे देश प्रददेश व शहर गांव के नागरिक सुरक्षित रहें ।लेकिन आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर के व्यापारी व व्यवसायिक सप्ताहिक बंदी के दिन रविवार को भी दूकान खोलने लगे । व्यवसायियों के द्वारा सप्ताहिक बंदी का अनुपालन को लेकर आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर के अध्यक्ष समेत अनौपालन कराने वाले अधिकारी मौन हैं  ।
आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर में  वर्षों से सप्ताहिक बंदी का दिन रविवार रखा गया है । दुकान सप्ताहिक बंदी के दिन खुलने पर दुकान स्वामी पर कार्रवाई होती थी ।जिसका निगरानी नगर पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी से लेकर जिम्मेदार अधिकारी करते थे । लेकिन जब कोरोना से बचाव के लिए लांक डाउन 4 का आदेश हुआ अनुपालन के लिए  तो व्यवसायिक को अनुपालन की बात कौन करे बचाव के लिए बल्की सप्ताह में रविवार के दिन प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहता था । वह भी अनुपालन न कर रविवार को भी प्रतिष्ठान खोल कर वर्षो से बनाए गए व्यवस्था पर पानी फेर कर रख दिया । जिसका नजारा आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर में   रविवार के दिन भी सारी दुकानें खोले हुए देखने से मिला है । इनके लिए नियम कानून का कोई मतलब नहीं है । मनमानी तरीके से दुकान खोली जा रही है।
ब्यापारी राजकुमार अग्रहरि का कहना है कि साप्ताहिक बंदी वर्षों से होता चला आ रहा है ।लेकिन आये दिनों में कोई भी व्यापारी साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं कर रहा है ।इस मुद्दे पर शासन प्रशासन चुप्पी साधी हुई है ।लेकिन जैसे ही जिम्मेदार अधिकारी आएंगे अनुपालन होगा। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल का कहना है कि साप्ताहिक बंदी होता था ,विगत कई वर्षों से हो रहा है, और आगे भी रविवार बंदी होगी और इसका अनुपालन कराया जायेगा। अनुपालन न करने वाले प्रतिष्ठान मालिक पर भी कार्यवाई होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.