बहदुरी बाजार, बृजमनगंज/महराजगंज से गणेश यादव की रिपोर्ट
===============================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में आज सुबह आठ बजे से पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग एवं बिना मास्क सघन अभियान चलाया गया।
लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों पर सख्ती करते हुए थानाध्यक्ष संजय दूबे के नेतृत्व में एसआई प्रवीन सिंह व पुलिस टीम द्वारा दोपहर 12 बजे तक 25 वाहन से 5350 रुपये जुर्माना वसूला गया एवं एक गाड़ी का चालान भी किया। बताते चलें कि बिना मास्क लगायें राहगीरों को रोककर गाडियों के कागज की जांच करते हुए रेलवे स्टेशन रोड चौराहे पर एसआई प्रवीन सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा लाकडाऊन का पालन कराते हुए बिना मास्क एवं दो सवारी चलने पर समनशुल्क काटा व एक गाड़ी का चालान काटा गया।उन्होंने बताया कि बिना मास्क व बाईक पर दो सवारी चलने पर 250 रुपया व बिना माक्स एक आदमी पर 100 रुपया समनशुल्क काटा गया।यह प्रकिया प्रतिदिन चलती रहेगी।
Post a Comment