कस्टम विभाग ने पकड़ा पिकअप सहित 10 बोटा लकड़ी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कस्टम विभाग ने पकड़ा पिकअप सहित 10 बोटा लकड़ी


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खानकी रिपोर्ट 

===============================
 आज दिन शुक्रवार को स्थानीय थाना के अंतर्गत   निचलौल गोरखपुर मार्ग पर कस्टम विभाग की टिम ने गोरखपुर मार्ग पर स्थित घोड़हवा के पास भोर में 4 बजे एक पिकअप सहित 10 बोटा सागौन एव साखू की  लकड़ी बरामद कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया।
 वन विभाग ने बरामद पिकप सहित लकड़ी को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।
इस संबंध में कस्टम अधीक्षक निचलौल राजेंद्र प्रसाद ने बताया की मुखबिर की सूचना पर लकड़ी तस्कर के तलाश में कस्टम बिभाग द्वारा निचलौल गोरखपुर मार्ग को रात से ही नाकाबंदी कर दिया गया था, आज भोर में 4 बजे बताये गये, up52, 3822 नम्बर की पिकप तेज रफ्तार से सड़क पार किया जिसको कस्टम विभाग ने पीछा करके लकड़ी सहित बरामद कर लिया,पूछताछ में चालक ने अपना नाम ऋषिकेश निवासी ग्राम दलिपीठनी देवरिया बताया कस्टम विभाग ने लकड़ी को पिकअप सहित सीज कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया।
 इस संबंध में रेंजर निचलौल जगरनाथ प्रसाद ने बताया कस्टम विभाग द्वारा सुपुर्द की गई लकड़ी जंगल की है , वन विभाग ने पिकप  सहित 10 बोटा लकडी कस्टडी में लेकर गाड़ी चालक एव लकड़ी तस्कर  के खिलाफ भारीतय वन अधिनियम एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज   अभियुक्तों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही हैं, लकड़ी सात बोटा सागौन एवं तीन बोटा साखू की है जो लाखों रूपए की मूल्य की बताई जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.