एसपी के निर्देशन में चला फरेंदा कस्बे के बैंकों में सघन चेकिंग अभियान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एसपी के निर्देशन में चला फरेंदा कस्बे के बैंकों में सघन चेकिंग अभियान


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
फरेंदा में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह साजवान के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार शुक्ला के निर्देशन में व पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाल फरेंदा मनीष कुमार सिंह ने फरेंदा कस्बे के भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय आनंद नगर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पंजाब नेशनल बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केनरा बैंक भारतीय स्टेट बैंक इलाहाबाद बैंक एडीबी कृषि विकास शाखा एसबीआई फरेंदा समेत एक अन्य बैंकों में अपराधियों एंव संदिग्धों की धर-पकड़ के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाई गई ।
इस संबंध में कोतवाल फरेंदा मनीष कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि सघन चेकिंग अभियान के दौरान सब कुछ ठीक पाया गया। किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु नहीं मिला।
इस दौरान कोतवाल फरेंदा मनीष कुमार सिंह जीतबहादुर सिंह समेत कांस्टेबल तथा महिला कांस्टेबल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.