नोडल ऑफिसर ने किया सामुदायिक रसोई का निरीक्षण
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
स्टेट नोडल ऑफिसर कोविड-19/ विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने अपने जनपद भ्रमण के आठवें दिन आज तहसील फरेंदा के अंतर्गत नगर पंचायत फरेंदा में संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया तथा भोजन को चखकर भोजन की गुणवत्ता भी परखी । निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं ठीक पाई गई।
Post a Comment