जयपुरिया थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर में रोडवेज बसों का सेनटाईजर छिड़काव किया गया
तहसील प्रभारी फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
फरेन्दा तहसील मुख्यालय पर बनाये गये थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर सेठ आनन्दनगर जयपुरिया इण्टर कालेज आनन्दनगर मे आज कोरोना महामारी को लेकर छिड़काव किया गया । साथ ही साथ प्रवासी मजदूरों को विभिन्न शहरों से ढो रही रोडवेज की बसों मे भी सेनटाइजर किया गया। इसी तरह अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत आनन्दनगर अवधप्रकाश सिंह के निर्देश पर एम पी पब्लिक स्कूल मथुरानगर को भी सेनटाइजर किया गया। इस सम्बंध में फायर ब्रिगेड के चालक सुमंत कुमार सिंह ने बताया कि फरेन्दा मे बनाये गए थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर पर प्रवासी मजदूरों का लगभग दो महीने से जाँच पड़ताल करने के पश्चात होमकोरँटाइन भेजे जा रहे हैं इसलिए बढ रहे कोरोना संक्रमण के दबाव को देखते हुए पूरे सेंटर को फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सेनटाइजर कराया गया। इसके पूर्व नगरपंचायत फरेन्दा के अन्य वार्डों को भी सेन्टाराईजर किया गया था। उन्होंने कहा कि क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व मे फायर बिग्रेड के कर्मचारी रात दिन फायर की गाड़ी लेकर छिड़काव में लगे हुए हैं । छिड़काव करते समय दुर्गेश सहित आदर्श नगरपंचायत आनन्दनगर के सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Post a Comment