लक्ष्मीपुर ब्लाक के गांव में होम कोरेंटाइन के प्रवासी घुम रहे प्रवासी
👉 मुंख्यमंत्री हेल्प लाइन पोर्टल पर मिली शिकायत पर होगी कार्रवाई- बीडीओ लक्ष्मीपुर
👉 निगरानी समिति शिकायत की जाने हाल
पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर,मोहनापुर
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायतो में होम कोरेंटाइन में रह रहे प्रवासियों का सार्वजनिक स्थलों समेत गांव में घूमने का शिकायत गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज कराया है ।जिसें भीरता से लेते हुए बीडीओ लक्ष्मीपुर अनिल कुमार ने जिलाधिकारी महराजगंज को रिर्पोट किया है कि निगरानी समिति समेत स्वयं जांच निरीक्षण कर अनुपालन कराए जाएंगे या कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाएंगे।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली रवि,पैसिया ललाईन के सोनू चौरसिया करमहवा वसंतपुर निवासी संदीप वर्मा आदि के द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत किया गया है कि गांव में होम कोरेंटाइन में रह रहे प्रवासी गांव समेत सार्वजनिक स्थल पर घूम रहे हैं । जिससे गांव के अन्य लोग परेशान हैं ।बचाव होने तक होम कोरेंटाइन होम में रहने का अनुपालन कराया जाए। लक्ष्मीपुर बिकास खंड अधिकारी अनिल कुमार यादव ने गंभीरता से लेते हुए निगरानी समिति को जांच कराकर अनुपालन कराए व अन्यथा कि दशा में होम कोरेंटाइन का पालन न करने वाले प्रवासी पर कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने की जानकारी उपलब्ध कराए । जिससे ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो सके ।जिसके संबंध में बीडीओ लक्ष्मीपुर अनिल कुमार यादव ने डीएम महराजगंज को शिकायत कापी का पत्रक दिया है ।
Post a Comment