शासन के आदेशों का उड़ाई जा रही धज्जियां, पॉलिथीन में राहत सामग्री का हो रहा वितरण
लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर, मोहनापुर /महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
महराजगंज जनपद में लॉकडाउन के दौरान कई प्रदूषणों से यहां लोगों को निजात मिली है, लेकिन पॉलिथीन का प्रयोग इतनी धड़ल्ले से हो रहा है। कि नाली, नालों से लेकर पोखरों तक में इस्तेमाल की हुई पॉलिथीन पहले की तरह ही नजर आने लगी है। लॉकडाउन के दौरान पॉलिथीन इस्तेमाल ने यहां काफी तेजी पकड़ी है।
ब्लॉक लक्ष्मीपुर में जो राशन किट आ रहा है। वह पॉलीथिन में दिया जा रहा है। यहां तक कि सामाजिक व सियासी लोगों की राहत सामग्री में भी पॉलिथीन का इस्तेमाल अधिक है। प्रशासन इस पर आंख ही नहीं मूंदे है बल्कि इसे नजरअंदाज भी कर रहा है। यहां पॉलिथीन खास तौर पर काली पॉलिथीन जिसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक है, इसकी जब कुछ दिन यहां पड़ताल हुई थी तो दुकानदारों ने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया था, लेकिन इस लॉकडाउन में ये पॉलिथीन बड़े पैमाने पर निकल आई है। जिसे देखो उसके हाथ में काली पॉलिथीन ही नजर आती है। हर सामान खास तौर पर सब्जी, फल, किराना व अन्य आवश्यक सामग्री पॉलिथीन में ही पहले की तरह दी जाने लगी है।
Post a Comment