बरगाहपुर एन एम सेंटर की जमीन से अवैध कब्जा प्रशासन ने ख़ाली कराया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बरगाहपुर एन एम सेंटर की जमीन से अवैध कब्जा प्रशासन ने ख़ाली कराया


बृजमनगंज से सुबास यादव की रिपोर्ट
=======================
धानी ब्लॉक के बरगाहपुर ग्रामसभा में लेहड़ा स्टेशन बाजार में रविवार की दोपहर एनम् सेंटर की जमीन पर अवैध कब्जा को खाली कराया गया।
रविवार को राजस्व विभाग के कानून गो सत्य प्रकाश,  लेखपाल राम प्रयाग चकबन्दी लेखपाल अनिल यादव, बृजमनगंज लेहड़ा चौकी इंचार्ज साथ में 8 कांस्टेबल एनम् सेंटर पर पहुंच कर विनोद भारती का अवैध कब्जा हटवा दिया जबकि तीन सेड जस का तस बरकरार है।
प्रशासन ने एनम् सेंटर की जमीन पर गिरवाया गया मिटटी हटवा दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि एनम् सेंटर  खतौनी 658 में नवीन परती के श्रेणी 5 के खसरा संख्या 159 के क्षेत्रफल 498 एयर है ।
ग्रामीणों का कहना है विनोद भारती धमकी देते हुए भद्दी-भद्दी गालिया तथा एससी एसटी धारा लगवाने की धमकी भी देता है।
गांव के ग्रामीण  रामू  श्रीराम इश्तियाक संदीप बबलू महेश संजय प्रकाश का प्रशासन से अनुरोध किया जिस पर राजस्व विभाग ने बरगाहपुर ग्राम पंचायत  एनम् सेंटर  की भूमि पर अवैध कब्जे हटवाने के लिए थाने को अवगत कराया था। आज प्रशासन ने कब्जा हटवाया जबकि टीनशेड बरकरार है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.