खुशखबरी: महराजगंज अब कोरोनामुक्त, 7 वां मरीज लगातार दो जांचों में मिला निगेटिव👉 डाक्टर आईए अंसारी, एसीएमओ --नोडल अधिकारी कोरोना
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
महराजगंज के लिए राहत भरी खबर है। जिले का सातवां कोरोना संक्रमित लगातार दो जांच में सामान्य मिला है। इसके बाद महराजगंज जिला एक बार फिर कोरोनामुक्त हो गया है। मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज होकर इस शख्स को 21 दिनों तक होम क्वारंटीन रखा जाएगा। वह स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेगा।
पनियरा क्षेत्र के रतनपुरवा निवासी इस शख्स को बीते 29 अप्रैल को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जांच में अगले दिन 30 अप्रैल की रात उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। एक मई को उसे मेडिकल कालेज के आइसोलेशन में भर्ती कराया गया। एक से सात मई के बीच उसका दो बार नमूना लिया गया और दोनों जांच सामान्य रही। आठवें दिन गुरुवार की देर रात तीसरी रिपोर्ट सामान्य मिलते ही महराजगंज जिला कोरोनामुक्त हो गया। मेडिकल कालेज प्रशासन ने उसे डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मेडिकल कालेज के आइसोलेशन में भर्ती रतनपुरवा के शख्स की दो जांच रिपोर्ट सामान्य आई है। अब जिला कोरोना मुक्त हो गया है। मेडिकल कालेज से उसको घर भेजा जाएगा, जहां वह 21 दिनों तक होम क्वारंटीन रहेगा।
Post a Comment