मोहब्बत में पिटाई से युवक की मौत, हत्यारे फरार, घटना स्थल पहुची पुलिस
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने पीट-पीटकर मौके पर ही उतारा मौत के घाट पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के राजापुर तेनुअहिया गांव की घटना
रामप्रसाद चौरसिया की रिपोर्ट।
पुरंदरपुर/आनंदनगर।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के जिस गांव में कोरोना का कहर बरपा है उसी गांव में प्रेम प्रपंच के चक्कर में सोमवार की रात को एक युवक अपनी जान गवां बैठा। आशनाई के चक्कर में वह गांव के ही एक घर में घुस गया। इसी दौरान परिजनों की उस पर नजर पड़ गई। परिजनों ने पकड़कर धुनाई कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। शव को बाहर निकाल परिजन फरार हो गए। इस मामले में पुरंदरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक शाह मोहम्मद का कहना है कि इस मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मामले की छानबीन चल रही है।
जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम अच्छेलाल उम्र 19 वर्ष है। बताया जा रहा है कि वह सोमवार की देर रात एक घर में घुस गया था। मंगलवार की सुबह गांव के एक दरवाजे पर अच्छेलाल का शव पड़ा देख सनसनी मच गई। पुलिस तक सूचना पहुंची। थोड़ी देर में थानाध्यक्ष की गाड़ी गांव में पहुंची। शव को कब्जे में ले कर पंचनामा के बाद शव को थाने पर भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत की घटना आशनाई से जुड़ रही है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ भी शुरू कर दिया गया है।
Post a Comment