लॉक डाउन 3.0: कोरोना वॉरियर्स ने संभाला बाखूबी कमान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लॉक डाउन 3.0: कोरोना वॉरियर्स ने संभाला बाखूबी कमान


जगदलपुर से वीरेन्द्र नाथ की रिपोर्ट।

जगदलपुर मे लाॅकडाऊन 3.0 पर राज्य की पुलिस कर्मी स्वथ्य विभाग एवं अन्य बड़े पदाधिकारी एवं स्टॉप अपने कामों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं यह वास्तव में हर एक अधिकारियों कर्मचारियों स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग बधाई के पात्र हैं जो रात दिन एक कर के अपनी ड्यूटी कर रहे हैं ऐसा ही एक नजर कल रात में भी देखने में आया कि नेशनल हाईवे 30 पर कुछ कर्मचारी, लाइट ना होने के बावजूद भी यह पूरी रात अपनी ड्यूटी बखूबी कर रहे थे और अपने टॉर्च के माध्यम से आने जाने वाली गाड़ीयो चेक कर रहे थे अंधेरे में भी अपनी ड्यूटी निभाने वाले यह कोरोना वारियर्स बहुत बधाई के पात्र है।

जानकारी देते चले कि पुलिस (कोविड19) को लेकर इन कर्मचारीयो की ड्युटी नेशनल हाइवे 30 पर लगी है। ताकि बाहर से आने जाने वाले गाडियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से चेक कर सके। और यह पुलिस कर्मी दिन रात एक कर हमारी सुरक्षा में लगे है। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.