लॉक डाउन 3.0: ढील से ध्वस्त हुआ लॉक डाउन, डीएम ने किया आगाह, नहीं माने तो छूट पर होगा पुनर्विचार
🔔 आवश्यक बस्तुओं की दुकान अब शाम 5 बजे तक खुलेगी
🔔 सोशल डिस्टेंसिंग का कठोरता से पालन करना होगा
🔔 नियमो को अनदेखा करने पर मिली छूट पर पुनः विचार किया जा सकता है
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
लॉक डाउन 3 के पहले दिन ढील से लॉक डाउन ध्वस्त हो गया। सड़क पर लोगों को उमड़ते देख डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने सख्त लहजे में चेताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन ना हुआ तो छूट पर पुनर्विचार किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने कहा कि जन सामान्य की जरूरत को देखते हुए लागू लॉक डाउन के दौरान सुबह 10 बजे तक खुलने वाली आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के साथ ही गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकान, प्रतिष्ठान, (शॉपिंग मॉल, जूता -चप्पल की दुकान, शोरूम- टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर व अन्य, ब्यूटी पार्लर की दुकान आदि को छोड़कर) को सायं 5 बजे तक कर दिया गया है। उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि वह लॉकडाउन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें। यदि आवश्यकता अनुसार उन्हें घर से बाहर निकलना पड़े, तो वह मास्क, गमछा, दुपट्टा का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें।
सामाजिक दूरी का हर हाल में अनुपालन करना सुनिश्चित करें। दुकानों पर सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करने के साथ ही क्रेता व विक्रेता दोनों ही मास्क, गमछा, दुपट्टा धारण करेंगे। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही दी गई छूट पर भी पुनर्विचार किया जाएगा।
Post a Comment